Education and Health Awareness Program Successfully Concluded by Vinod Dobhal

Vinod Dobhal News – बड़कोट, 28 अप्रैल 2025 — आज दिनांक 28/04/2025 को बड़कोट नगर पालिका परिषद् द्वारा आयोजित “एजुकेशन एवं हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम” बेहद उत्साहजनक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री Vinod Dobhal, अध्यक्ष – नगर पालिका परिषद् बड़कोट ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह आयोजन अत्यंत प्रभावी और सार्थक रहा।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
- स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विशेषज्ञों द्वारा साझा की गई।
- बच्चों के करियर मार्गदर्शन को लेकर उपयोगी टिप्स दिए गए।
- प्रतिभागियों में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य हुआ।
श्री Vinod Dobhal ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा और स्वास्थ्य एक समृद्ध समाज की बुनियाद हैं। हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
सेवा सुविधा – 28 से 30 अप्रैल तक
यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य से संबंधित सलाह या बच्चों के करियर से जुड़ी मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, तो हमारी SBS University की विशेषज्ञ टीम 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक शाम 4 बजे के बाद देवभूमि होटल, बड़कोट में उपलब्ध रहेगी।
संपर्क करें:
📞 अनिल जी – +91-9997466638
📞 दीपांशु जी – +91-9917588860
विशेष धन्यवाद
श्री Vinod Dobhal ने सभी सहयोगियों, प्रतिभागियों और टीम के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार के और भी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
🙏 धन्यवाद एवं शुभकामनाएं!
— Vinod Dobhal
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् बड़कोट
Education and Health Awareness Program Successfully Concluded by Vinod Dobhal
Barkot, April 28, 2025 — The Education and Health Awareness Program organized today on 28/04/2025 by the Municipal Council of Barkot was a great success. The event was led by Vinod Dobhal, Chairman – Municipal Council, Barkot.
The enthusiasm and active participation of attendees made the program highly impactful and meaningful.
Highlights of the Program:
- Valuable health-related insights were shared by professionals.
- Career guidance tips for children were provided.
- The event focused on increasing awareness about education and health in the community.
In his address, Vinod Dobhal emphasized that “Education and health are the foundations of a prosperous society. Through such programs, we are committed to empowering and enlightening our community.”
Support Services from April 28 to April 30
For those seeking health advice or career counseling for children, the expert team from SBS University will be available at Devbhoomi Hotel, Barkot, from April 28 to April 30, 2025, after 4 PM.
Contact Details:
📞 Mr. Anil – +91-9997466638
📞 Mr. Deepanshu – +91-9917588860
Special Thanks
Vinod Dobhal expressed heartfelt gratitude to all the participants, supporters, and team members, and pledged to continue organizing such beneficial programs in the future.
🙏 Thank you and best wishes!
— Vinod Dobhal
Chairman, Municipal Council, Barkot