Vinod Dobhal : उत्तरकाशी शिक्षक संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जयदेव सिंह राणा जी से शिष्टाचार भेंट — एक गरिमामय क्षण
Vinod Dobhal : दिनांक 28 मई 2025 को नगर पालिका परिषद बड़कोट के लिए एक विशेष दिन रहा, जब मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन, जनपद उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जयदेव सिंह राणा जी ने अपनी जिला कार्यकारिणी के माननीय सदस्यों एवं शिक्षकों के साथ शिष्टाचार भेंट की।


इस विशेष अवसर पर नगर पालिका परिषद, बड़कोट की ओर से श्री राणा जी एवं उनके साथ आए समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का सादर स्वागत, हार्दिक अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। यह मिलन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि शिक्षकों के योगदान और उनके महत्त्व को स्वीकारने का एक सार्थक प्रयास भी था।
मैं, विनोद डोभाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बड़कोट की ओर से, श्री राणा जी को उनकी नई जिम्मेदारी हेतु हार्दिक बधाई देता हूं और उनके पूरे कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित करता हूं। आशा है कि उनके नेतृत्व में शिक्षक संगठन और अधिक सशक्त, संगठित और प्रभावशाली रूप में कार्य करेगा।
यह भेंट एक गहरा संदेश भी छोड़ गई —
“शिक्षा ही समाज का आधार है — एक मजबूत शिक्षा व्यवस्था ही एक उज्जवल उत्तराखंड की नींव रखती है।”